खाद्य उत्पाद कंपनी हिंदुस्तान फूड्स (Hindustan Foods) ने अपनी एक और इकाई में कारोबारी उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने कोयंबटूर में स्थित अपनी इकाई में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की घोषणा की है। हालाँकि इस सकारात्मक खबर का आज कंपनी के शेयर पर कोई असर नहीं देखने को मिला।
बीएसई में हिंदुस्तान फूड्स का शेयर 350.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 350.00 रुपये पर खुला, जो आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर भी रहा। यानी यह शेयर आज पूरे दिन हरे निशान में नहीं आ पाया।
अंत में हिंदुस्तान फूड्स 0.15 रुपये या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 350.00 रुपये के भाव पर ही बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में हिंदुस्तान फूड्स के शेयर का सर्वाधिक भाव 499.95 रुपये और न्यूनतम भाव 252.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment