
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी, आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन, जिंदल स्टील, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और अदाणी ट्रांसमिशन शामिल हैं।
एचडीएफसी - कंपनी ने खुदरा प्राइम ऋण दर में 10 आधार अंकों का इजाफा किया।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - डिबेंचरों पर 31 दिसंबर 2018 को ब्याज और देय राशि का अपर्याप्त फंड के कारण डिबेंचरधारकों को भुगतान नहीं किया गया।
जिंदल स्टील - कंपनी के सीईओ नौशाद अख्तर को संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
आवास फाइनेंशियर्स - कंपनी के सदस्यों ने सुशील कुमार अग्रवाल को पाँच साल के लिए संपूर्ण निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी।
डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज - कंपनी ने हाई-टेक एराई प्राइवेट के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर समझौता किया।
जेएमसी प्रोजेक्ट्स - कंपनी को 596 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - बैंक को सरकार से 4,498 करोड़ रुपये की इक्विटी पूँजी प्राप्त हुई।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने सरकार को शेयरों का तरजीही आवंटन करके 1,678 करोड़ रुपये प्राप्त किये।
यूको बैंक - बैंक ने सरकार को शेयरों का तरजीही आवंटन करके 3,076 करोड़ रुपये प्राप्त किये।
विजया बैंक - कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव का कार्यकाल बढ़ाया गया।
अदाणी ट्रांसमिशन - अदाणी ट्रांसमिशन और केईसी इंटरनेशनल केईसी बीकानेर सीकर ट्रांसमिशन के अधिग्रहण को पूरा होने की तारीख का विस्तार करने पर सहमत हुईं। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)
Add comment