अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयर भाव में 1% से ज्यादा मजबूती दिख रही है।
नवंबर में अदाणी ट्रांसमिशन ने केईसी इंटरनेशनल (KEC International) के साथ इसकी सहायक कंपनी केईसी बीकानेर सीकार ट्रांसमिशन (KEC Bikaner Sikar Transmission) को खरीदने के लिए करार किया था।
मगर सौदे के लिए विनियामक और अन्य जरूरी मंजूरियाँ अभी तक नहीं मिली हैं। इसलिए अब दोनों कंपनियों ने आपसी सहमति से सौदा पूरा होने की समयसीमा 31 जनवरी 2019 तक बढ़ा दी है। पहले यह लेन-देन 31 दिसंबर 2018 तक पूरी होनी थी।
इस खबर के सहारे दोनों कंपनियों के शेयर हरे निशान में हैं। बीएसई में अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 198.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 199.50 रुपये पर खुल कर 200.40 रुपये तक चढ़ा। साढ़े 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.20 रुपये या 1.11% की बढ़त के साथ 201.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं केईसी इंटरनेशनल का शेयर 0.56% की वृद्धि के साथ 303.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)
Add comment