खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडियन बैंक, एनएमडीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और बजाज कॉर्प शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - इंडसइंड बैंक, बजाज कॉर्प, डेल्टा कॉर्प
इंडियन बैंक - बोर्ड ने कर्मचारी शेयर खरीद योजना सहित इक्विटी के माध्यम से धन जुटाने को मंजूरी दी।
एनएमडीसी - कंपनी के निदेशक मंडल ने अधिकतम 10,20,40,815 इक्विटी शेयर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
टाटा स्टील - तीसरी तिमाही में कंपनी की स्टील बिक्री साल दर साल आधार पर 73.6 लाख टन से घट कर 67.7 लाख टन रह गयी।
ओरिएंटल बैंक - बैंक ने एनएसडीएल ई-गवर्नेंस में 0.8425% इक्विटी हिस्सेदारी बेची।
कृधन इन्फ्रा - कृधन इन्फ्रा की सिंगापुर में स्थित सहायक कंपनी को 167 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
पीएनसी इन्फ्रा - केयर ने पीएनसी राजस्थान हाईवेज की बैंक सुविधा पर क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि की।
वेदांत - शीर्ष अदालत ने एनजीसी के उस आदेश को बरकरार रखा है, जिसके तहत वेदांत को तूतीकोरिन में अपने तांबा संयंत्र को फिर से खोलने की अनुमति है।
पीएमसी फिनकॉर्प - कंपनी के निदेश विष्णु भगवान अग्रवाल ने इस्तीफा दिया।
सीएल एजुकेट - आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने एनएसई पर कंपनी के 76,644 शेयर प्रति शेयर 115 रुपये पर बेच दिये। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)
Add comment