
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर आज अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक चढ़ा।
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का शेयर आज बीएसई में 380.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 382.10 रुपये पर खुल कर 383.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसका आज तक का सबसे ऊँचा स्तर है। करीब पौने 1 बजे बैंक के शेयरों में 1.30 रुपये या 0.34% की मजबूती के साथ 381.50 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर आईसीआईसीआई बैंक की बाजार पूँजी 2,45,620.56 करोड़ रुपये है।
खबरों के अनुसार वैश्विक ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर के लक्ष्य भाव में 34% की बढ़ोतरी की है। मॉर्गन स्टेनली ने बैंक का शेयर 460 रुपये से बढ़ा कर 510 रुपये तक बढ़ा दिया है। खबर है कि इसके लिए ब्रोकिंग फर्म ने दो तर्क दिये हैं, जिनमें संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार और आमदनी में तेजी शामिल हैं।
बता दें कि पिछले 6 महीनों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने 41% की बढ़त हासिल की है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)
Add comment