दवा कंपनी अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) का शेयर आज एक महीने के निचले स्तर तक फिसल गया।
बुधवार 30 जनवरी को अजंता फार्मा के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों के अलावा शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा। इस खबर का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर दिख रहा है।
बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर 1,127.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,140.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,084.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। सवा 10 बजे के करीब यह 10.35 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 1,117.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर अजंता फार्मा की बाजार पूँजी 9,832.17 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 1,509.70 रुपये तक चढ़ा और 897.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment