साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) के मुनाफे में 286.2% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है।
2017-18 की समान तिमाही में 321.57 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,241.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी की कुल आमदनी 6,653.23 करोड़ रुपये से 16.3% बढ़ कर 7,740.19 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका एबिटा 48.1% की बढ़त के साथ 2,152.89 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 597 आधार अंक बढ़ कर 27.8% रहा।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सन फार्मा की घरेलू आमदनी 7% की बढ़ोतरी के साथ 2,235 करोड़ रुपये, अमेरिका में तैयार दवा बिक्री 10% अधिक 36.2 करोड़ डॉलर और उभरते बाजारों में बिक्री 7% अधिक 20.3 करोड़ डॉलर रही। साथ ही शेष विश्व में कंपनी की बिक्री 4% घट कर 12.5 करोड़ डॉलर रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सन फार्मा के नतीजों को अनुमान से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार कंपनी के मुनाफे को ऑपरेशनल मार्जिन से काफी सहारा मिला, जो तीसरी तिमाही में 27.8% रहा। ब्रोकिंग फर्म ने सन फार्मा के लिए 7,609 करोड़ रुपये की आमदनी और 1,018.9 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
दूसरी तरफ बीएसई में सन फार्मा का शेयर 436.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 451.50 रुपये पर खुला। करीब 12.10 बजे कंपनी का शेयर 2.95 रुपये या 0.68% की बढ़त के साथ 439.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2019)
Add comment