खबरों के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने फिर से फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की फ्यूचर रिटेल (Future Retail) में हिस्सेदारी खरीदने का प्रयास शुरू कर दिया है।
पिछले साल दिसंबर में सरकार द्वारा घोषित ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए एफडीआई मानदंडों में बदलाव, जो 1 फरवरी से लागू हुए, के रूप में एक समस्या का सामना करने के बाद अमेजन करीब 2,000 करोड़ रुपये में फ्यूचर रिटेल की 10% हिस्सेदारी खरीद सकती है।
अमेजन ने इस सौदे के लिए 2018 के आरंभ में ही प्रयास शुरू किया था। साथ ही पिछले साल ही फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) किशोर बियानी ने वैश्विक खुदरा विक्रेता को फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की भी कर दी थी।
खबर है कि अमेजन और फ्यूचर रिटेल दोनों के बीच सौदा आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही हैं।
दूसरी तरफ हिस्सेदारी बिकवाली की खबर के बीच फ्यूचर रिटेल के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में फ्यूचर रिटेल का शेयर 417.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 411.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 401.95 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा।
सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 12.60 रुपये या 3.02% की कमजोरी के साथ 405.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 20,370.31 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2019)
Add comment