करीब 3 बजे मोटर वाहन इस्पात पहियों की निर्माता स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) के शेयर में 4.50% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
स्टील स्ट्रिप्स को घरेलू कलपुर्जे बाजार से एलॉय पहियों की आपूर्ति के लिए ठेका मिला है। ठेके के तहत कंपनी अपने मेहसाना एलॉय व्हील संयंत्र से इसी वर्ष से शुरू करके 5 वर्षों तक 18 लाख एलॉय व्हील पहियों की आपूर्ति करेगी।
गौरतलब है कि ठेके का मूल्य 480 करोड़ रुपये है। इसी खबर से स्टील स्ट्रिप्स के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 869.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 879.00 रुपये पर खुल कर 1.20 बजे के करीब 929.65 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 3 बजे कंपनी के शेयरों में 40.70 रुपये या 4.68% की तेजी के साथ 910.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,473.70 रुपये और निचला स्तर 828.00 रुपये रहा है।
हाल ही में कंपनी ने फरवरी 2019 में पहियों की रिम बिक्री के आँकड़ों की घोषणा की थी, जिनमें साल दर साल आधार पर 1% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने फरवरी 2018 में पहियों की रिम की 13.03 लाख इकाइयों के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 12.83 लाख इकाइयाँ बेचीं। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2019)
गौरतलब है कि ठेके का मूल्य 480 करोड़ रुपये है। इसी खबर से स्टील स्ट्रिप्स के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 869.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 879.00 रुपये पर खुल कर 1.20 बजे के करीब 929.65 रुपये के शिखर तक चढ़ा। 3 बजे कंपनी के शेयरों में 40.70 रुपये या 4.68% की तेजी के साथ 910.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 1,473.70 रुपये और निचला स्तर 828.00 रुपये रहा है।
हाल ही में कंपनी ने फरवरी 2019 में पहियों की रिम बिक्री के आँकड़ों की घोषणा की थी, जिनमें साल दर साल आधार पर 1% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने फरवरी 2018 में पहियों की रिम की 13.03 लाख इकाइयों के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 12.83 लाख इकाइयाँ बेचीं। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2019)
Add comment