आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure) ने जामनगर (गुजरात) में स्थित रिलायंस मॉल (Reliance Mall) में एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर का शुभारंभ किया है।
इस थियेटर में 02 स्क्रीन और 400 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है। इन नयी स्क्रीन की शुरुआत के साथ आयनॉक्स के 137 मल्टीप्लेक्सों में 559 स्क्रीन हो गयी हैं, जिनमें कुल 1,33,031 सीटों के बैठने की क्षमता है। कंपनी के कुल मल्टीप्लेक्स देश के 67 शहरों में हैं।
इस बीच बीएसई में आयनॉक्स लीजर का शेयर 292.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 295.50 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद करीब पौने 2 बजे यह 3.75 रुपये 1.28% की मजबूती के साथ 296.55 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,050.25 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 304.20 रुपये और निचला स्तर 189.65 रुपये रहा है।
बता दें कि 1999 में शुरू हुई आयनॉक्स लीजर भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृख्लाओं में से एक है। आईनॉक्स लीजर को बिग सिने एक्सपो 2016 द्वारा 'टेक्नोलॉजी एडॉप्टर ऑफ द ईयर' अवार्ड दिया गया था। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)
Add comment