दवा निर्माता कंपनी आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) के शेयर आज अपने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ है।
दरअसल 15 मार्च को आरती ड्रग्स के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें कंपनी के शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा। शेयर वापस खरीदने पर विचार के लिए होने जा रही निदेशक मंडल की बैठक की घोषणा का ही कंपनी के शेयर पर काफी असर दिखा है।
बीएसई में आरती ड्रग्स का शेयर 670.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज वृद्धि के साथ 690.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 705.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी शिखर है।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 8.55 रुपये या 1.28% की मजबूती के साथ 678.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,600.99 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का निचला स्तर 495.00 रुपये रहा है।
बता दें कि आरती ड्रग्स ने जनवरी 2018 में भी 875 रुपये के प्रति के भाव पर 2.7 लाख शेयरों को वापस खरीदने का निर्णय लिया था। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)
Add comment