वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने तीन नये स्टोरों का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश में 1-1 स्टोर खोला है। इसके साथ ही भारत के 17 राज्यों के 165 शहरों में कंपनी के कुल स्टोरों की संख्या 207 हो गयी है। हिमाचल प्रदेश में कंपनी का यह पहला स्टोर है, जबकि झारखंड में इसके कुल 17 और उत्तर प्रदेश में 83 स्टोर हो गये हैं।
इससे पहले 05 मार्च को वी-मार्ट ने उत्तर प्रदेश में अपने 82वें स्टोर की शुरुआत की थी।
दूसरी तरफ बीएसई में वी-मार्ट रिटेल का शेयर 2,791.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 2,840.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,867.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 12 बजे के करीब यह 30.05 रुपये या 1.08% की वृद्धि के साथ 2,821.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,114.92 करोड़ रुपये रही। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,298.00 रुपये और निचला स्तर 1,819.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2019)
Add comment