प्रमुख विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) के शेयर में 1% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
कल्पतरु पावर ने रसद (Logistics) सेवा प्रदाता कंपनी श्री शुभम लॉजिस्टिक्स (Shree Shubham Logistics) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। अधिग्रहण पूरा होने के साथ ही श्री शुभम लॉजिस्टिक्स कल्पतरु पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गयी है।
गौरतलब है कि श्री शुभम लॉजिस्टिक्स पहले से ही कल्पतरु पावर की सहायक कंपनी थी। कल्पतरु पावर के पास इसकी 71.52% हिस्सेदारी थी, जो अब 100% हो गयी है। श्री शुभम लॉजिस्टिक्स ने वैज्ञानिक रूप से डिजाइन और आधुनिक इन्फ्रा से लैस 24 भंडारण गृह तैयार किये हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 426.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 450.00 रुपये पर खुला, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है। सवा 12 बजे के करीब यह 4.95 रुपये या 1.16% की वृद्धि के साथ 431.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,614.15 करोड़ रुपये रही। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 507.00 रुपये और निचला स्तर 268.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2019)
Add comment