आज दवा निर्माता कंपनी आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में निदेशक मंडल ने शेयर वापस खरीदने (बायबैक) के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। कंपनी 10 रुपये मूल कीमत वाले अधिकतम 2,82,100 इक्विटी शेयरों (कुल शेयरों के 1.2%) को 900 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वापस खरीदेगी। इसके लिए आरती ड्रग्स 25,38,90,000 शेयर वापस खरीदेगी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 मार्च को प्रस्तावित बायबैक के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है। बता दें कि आरती ड्रग्स ने जनवरी 2018 में भी 875 रुपये के प्रति के भाव पर 2.7 लाख शेयरों को वापस खरीदे थे।
इस बीच बीएसई में आरती ड्रग्स का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 669.15 रुपये पर ही खुला। कारोबार के दौरान यह करीब 3.5% की बढ़ोतरी के साथ 692.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर 2 बजे के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जिससे यह नीचे की ओर 650.00 रुपये तक गिरा।
अंत में आरती ड्रग्स 14.15 रुपये या 2.11% की गिरावट के साथ 655.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,544.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 705.00 रुपये और निचला स्तर 495.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2019)
Add comment