खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें फ्यूचर कंज्यूमर, ऑयल इंडिया, एनएचपीसी, बंधन बैंक और पंजाब ऐंड सिंध बैंक शामिल हैं।
जयप्रकाश एसोसिएट्स - बोर्ड ने मनोज गौड़ की कार्यकारी अध्यक्ष और सीईओ एवं सुनील कुमार शर्मा की कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में फिर से तीन साल के अतिरिक्त कार्यकाल को मंजूरी दी।
फ्यूचर कंज्यूमर - कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के रिडम्पशन की घोषणा की।
ऑयल इंडिया - मोजाम्बिक रोवुमा अपतटीय क्षेत्र 1 संयुक्त उद्यम के साझेदारों ने 9.5 एमएमटीपीए एलएनजी बिक्री और खरीद समझौते पूरे किये।
माइंडट्री - कंपनी 20 मार्च को शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव पर विचार करेगी।
कर्नाटक बैंक - संपर्क केंद्र सेवाओं के लिए कार्वी डिजकनेक्ट के साथ बैंक ने भागीदार की।
मजेस्को - मैजेस्को ने भारतीय बीमा उत्पाद और सेवा व्यवसाय को बेचने का निर्णय लिया।
मिश्र धातू निगम - बोर्ड ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इक्विटी शेयरों पर पहले अंतरिम लाभांश के रूप में प्रति शेयर 1.68 रुपये का भुगतान घोषित किया।
बंधन बैंक - गृह फाइनेंस के विलय के लिए आरबीआई से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
इंडोस्टार कैपिटल - 15 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने पर मंजूरी दी।
जेएंडके बैंक - बैंक ने ओमान इंडिया जॉइंट इन्वेस्टमेंट फंड II के साथ शेयर खरीद समझौता किया।
एनएचपीसी - कंपनी ने जापान के एमयूएफजी बैंक से 10 करोड़ डॉलर जुटाने को मंजूरी दी।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)
Add comment