प्रमुख विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी कल्पतरु पावर (Kalpataru Power) के शेयर में 3% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
कल्पतरु पावर ने स्वीडन की विद्युत सॉल्युशन और सिस्टम कंपनी लिंजेमोंटेज आई ग्रैस्टॉर्प (Linjemontage i Grastorp) में 85% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है। स्वीडन में स्थित सहायक कंपनी कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन स्वीडन के जरिये किये गये करीब 165 करोड़ रुपये के इस सौदे के जरिये कल्पतरु पावर का लक्ष्य यूरोपीय बाजार में विस्तार करने का है।
भारत के अलावा कल्पतरु का कारोबार उपमहाद्वीप, अफ्रीका, मध्य पूर्व और कुछ अन्य देशों में भी फैला है। इस अधिग्रहण के जरिये कंपनी को तुरंत स्वीडन और नॉर्वे में सेवाएँ शुरू करने की उम्मीद है। इसके बाद यह सेवाओं का विस्तार फिनलैंड, डेनमार्क और पश्चिमी यूरोप तक करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में कल्पतरु पावर का शेयर 433.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 446.00 रुपये पर खुल कर 452.90 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है। 10 बजे के करीब यह 13.25 रुपये या 3.05% की वृद्धि के साथ 447.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,859.69 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 507.00 रुपये और निचला स्तर 268.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2019)
Add comment