रेडियो प्रसारण कंपनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क (Entertainment Network) ने अपने एक नये रेडियो स्टेशन का शुभारंभ किया है।
कंपनी का नया रेडियो स्टेशन गुजरात के भावनगर में स्थित है। जून 1999 में शुरू हुई एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने यह रेडियो स्टेशन (91.5 एफएम) तीसरे चरण की नीलामी में अधिग्रहित किया था।
इससे पहले सोमवार को एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने दो नये रेडियो स्टेशन शुरू करने का ऐलान किया था। इनमें एक छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और दूसरा मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है। एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने इन दोनों स्टेशनों को भी तीसरे चरण की नीलामी में अधिग्रहित किया था।
बीएसई में एंटरटेनमेंट नेटवर्क का शेयर 537.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 540.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 545.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 2.75 रुपये या 0.51% की गिरावट के साथ 535.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,550.37 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 751.80 रुपये और निचला स्तर 508.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2019)
Add comment