शुक्रवार को दीप इंडस्ट्रीज (Deep Industries) के शेयर में 2% से ज्यादा की मजबूती आयी।
सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने दीप इंडस्ट्रीज से अहमदाबाद एसेट के लिए 50 एमटी वर्क ओवर रिग के 01 नंबर का चार्टर किराये पर लिया है। 3 वर्षीय ठेके का मूल्य करीब 18 करोड़ रुपये है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को दीप इंडस्ट्रीज का शेयर 3.25 रुपये या 2.37% की बढ़ोतरी के साथ 140.65 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 450.08 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 177.80 रुपये और निचला स्तर 79.10 रुपये रहा है।
वहीं 2,02,508.45 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली ओएनजीसी का शेयर 0.75 रुपये का 0.47% की गिरावट के साथ 157.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में ओएनजीसी के शेयर का शिखर 191.85 रुपये और निचला स्तर 127.90 रुपये रहा है।
ओएनजीसी देश के कच्चे तेल का लगभग 70% (देश की कुल माँग का लगभग 30% के बराबर) और प्राकृतिक गैस का लगभग 62% उत्पादन करती है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2019)
Add comment