खबरों के अनुसार घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) अपने बेड़े में जेट एयरवेज (Jet Airways) के 6 बोइंग 737 विमानों को शामिल कर सकती है।
विस्तारा की तरफ से यह निर्णय जेट एयरवेज की खाली जगह को भरने के लिए लिया गया है।
खबर के मुताबिक बोइंग विमान विस्तारा के लिए नये होंगे, क्योंकि अभी तक कंपनी ने एयरबस को प्राथमिकता दी है। इस समय विस्तारा के बेड़ में 22 एयरबस 320 विनान है। यदि विस्तारा बोइंग 737 को अपने बेड़े में शामिल करती है, तो यह एयर इंडिया (Air India) के बाद दूसरी विमानन कंपनी होगी, जिसके बेड़े में बोइंग और एयरबस दोनों कंपनियों के विमान शामिल हों।
विस्तारा इस हफ्ते केबिन क्रू के लिए भर्ती कार्यक्रम भी आयोजित करने जा रही है, जिसमें जेट एयरवेज के कर्मचारी आवेदन करेंगे जिन्हें मार्च के बाद से अपना वेतन नहीं मिला है।
09 जनवरी 2015 को कारोबार शुरू करने वाली गुरुग्राम में स्थित विस्तारा, टाटा संस (Tata Sons) और सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) का संयुक्त उद्यम है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2019)
Add comment