दवा कंपनी अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के शेयर में 6.5% की मजबूती देखने को मिल रही है।
साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में अजंता फार्मा के मुनाफे में 5.92% की गिरावट दर्ज की गयी। कंपनी का मुनाफा 94.49 करोड़ रुपये से घट कर 88.89 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 530.3 करोड़ रुपये की तुलना में 2.9% की गिरावट के साथ 515.2 करोड़ रुपये रह गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार सभी मामलों में अंजता फार्मा के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। ब्रोकिंग फर्म ने अजंता फार्मा के लिए 463.4 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी के साथ 68.2 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही अजंता फार्मा का एबिटा 8.9% की गिरावट के साथ 127.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 164 आधार अंकों की गिरावट के साथ 24.7% रह गया।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का भारतीय कारोबार 7.4% की बढ़त के साथ 159 करोड़ रुपये, अमेरिकी कारोबार 81% की वृद्धि के साथ 76 करोड़ रुपये रहा, मगर अफ्रीकी आमदनी 29.7% की गिरावट के साथ 121 करोड़ रुपये रह गयी।
इस बीच बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर 989.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 970.00 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती सत्र से ही कंपनी के शेयरों में खरीदारी हुई है, जिससे यह 1,057 रुपये तक ऊपर गया। करीब 11 बजे अजंता फार्मा के शेयरों में 64.45 रुपये या 6.51% की बढ़त के साथ 1,053.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,273.66 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,366.00 रुपये और निचला स्तर 897.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)
Add comment