
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें केईसी इंटरनेशनल, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, वोल्टास और टीवीएस मोटर शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, अपोलो टायर्स, वोल्टास, महानगर गैस, शंकर बिल्डिंग, साउथ इंडियन बैंक, डालमिया भारत, गायत्री शुगर्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और वरुण बेवरेजेज
केईसी इंटरनेशनल - तिमाही मुनाफा 195.66 करोड़ रुपये से घट कर 194 करोड़ रुपये रह गया।
टाइटन कंपनी - 304.41 करोड़ रुपये से बढ़ कर कंपनी का मुनाफा 348.3 करोड़ रुपये रहा।
जेएमसी प्रोजेक्ट्स - कंपनी का मुनाफा 34.28 करोड़ रुपये से बढ़ कर 48.70 करोड़ रुपये रहा।
टाटा कम्युनिकेशंस - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 173.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 198.82 करोड़ रुपये रहा।
जिलेट इंडिया - कंपनी का मुनाफा 36.3% की बढ़ोतरी के साथ 48 करोड़ रुपये रहा।
ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग - कंपनी ने 1994 में बने जग विष्णु खरीदार को सौंपा।
टीवीएस मोटर - टीवीएस मोटर ने टैगबॉक्स सॉल्युशंस में निवेश करेगी।
बलरामपुर चीनी - कंपनी का बायबैक ऑफर 16 मई को खुल कर 26 मई होगा। (शेयर मंथन, 09 मई 2019)
Add comment