
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) के मुनाफे में 53% की जोरदार गिरावट आयी है।
2017-18 की समान तिमाही में 1,085 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 635.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी की शुद्ध आमदनी 6,977 करोड़ रुपये से 2.7% बढ़ कर 7,163.9 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका एबिटा 39.6% की गिरावट के साथ 1,016.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 24.1% से गिर कर 14.2% रह गया।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सन फार्मा की घरेलू आमदनी 43.9% की गिरावट के साथ 1,101 करोड़ रुपये और अमेरिकी आमदनी 31.7% अधिक 3,123 करोड़ रुपये रह गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सन फार्मा के नतीजों को हर मामले में अनुमान से कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार घरेलू फॉर्मुलेशंस में वितरण परिवर्तन के एकबारगी प्रभाव के कारण कंपनी के नतीजे प्रभावित हुए। यदि इसे छोड़ दिया तो मजबूत अमेरिकी आमदनी के सहारे सन फार्मा के नतीजे अंदाजे से बेहतर रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में सन फार्मा का शेयर 412.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 415.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 420.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 3.60 रुपये या 0.87% की बढ़त के साथ 416.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर सन फार्मा की बाजार पूँजी 99,965.82 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में सन फार्मा के शेयर का शिखर 678.80 रुपये और निचला स्तर 350.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2019)
Add comment