प्रमुख सुपरमार्केट कंपनी फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के शेयर में आज करीब 1% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
बता दें कि कंपनी के निदेशकों की समिति ने सोमवार 03 जून को हुई अपनी बैठक में 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,990 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये। प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किये डिबेंचरों से कंपनी को 199 करोड़ रुपये की प्राप्त हुई।
गौरतलब है कि केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) ने इन डिबेंचरों के लिए केयर एए- स्टेबल रेटिंग जारी की है।
उधर बीएसई में फ्यूचर रिटेल का शेयर 456.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 457.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 451.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब साढ़े 11 बजे फ्यूचर रिटेल के शेयरों में 3.75 रुपये या 0.82% की गिरावट के साथ 452.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,745.09 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 593.45 रुपये और निचला स्तर 399.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2019)
Add comment