खुदरा स्टोर श्रृंख्ला वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने दो नये स्टोरों का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने मध्य प्रदेश और बिहार में 1-1 स्टोर खोला है। इसके साथ ही भारत के 17 राज्यों के 178 शहरों में कंपनी के कुल स्टोरों की संख्या 227 हो गयी है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कंपनी का यह 10वाँ स्टोर है, जबकि बिहार में इसके कुल 43 स्टोर हो गये हैं। नये स्टोरों के शुभारंभ की घोषणा से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में वी-मार्ट रिटेल का शेयर 2,233.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सुबह हल्की गिरावट के साथ 2,225.65 रुपये पर खुला। मगर कमजोर शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 24.50 रुपये या 1.10% की मजबूती के साथ 2,257.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,098.49 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 3,298.00 रुपये और निचला स्तर 1,874.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2019)
Add comment