
एचडीएफसी (HDFC) ने अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (Apollo Munich Health Insurance Company) में 51.2% हिस्सेदारी खरीद ली है।
एचडीएफसी ने अपोलो म्यूनिख की 50.8% हिस्सेदारी 1,336 करोड़ रुपये में अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) से खरीदी है, जबकि बाकी 0.4% शेयरधारिता का सौदा कंपनी ने इसके कुछ कर्मचारियों से 10.84 करोड़ रुपये में किया है।
कुल 1,347 करोड़ रुपये के सौदे के लिए अभी एचडीएफसी को नियामकों और शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। लेन-देन के पूरा होने में 9 महीनों का समय लगने की संभावना जतायी गयी है।
अगस्त 2007 में स्थापिक की गयी अपोलो म्यूनिख एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी है।
इस घोषणा से एचडीएफसी के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 2,178.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,180.30 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 11.70 रुपये या 0.54% की बढ़ोतरी के साथ 2,190.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,77,185.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,234.00 रुपये और निचला स्तर 1,646.00 रुपये रहा है।
वहीं बिकवाली सौदा करने से अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में भी खरीदारी हो रही है। इस समय अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 14.70 रुपये या 1.09% की वृद्धि के साथ 1,366.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2019)
Add comment