रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर में 8.5% से अधिक की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी को केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (Central Electricity Regulatory Commission) या सीईआरसी की मंजूरी मिलने का इसके शेयर पर शानदार असर पड़ा है।
बता दें कि रिलायंस पावर को मध्य प्रदेश के सासन में मौजूद अपनी 3,960 मेगावाट की परियोजना में उत्सर्जन को नियंत्रित करने और नये पर्यावरणीय मानदंडों को पूरा करने के लिए एक विशेष प्रणाली लागू करने के लिए सीईआरसी की मंजूरी मिल गयी है।
रिलायंस पावर के मुताबिक सीईआरसी की मंजूरी से कंपनी अपने उपभोक्ताओं से प्रणाली की लागत वसूल कर सकेगी। रिलायंस पावर संयंत्र में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) लागू करेगी।
गौरतलब है कि रिलायंस पावर का सासन यूएमपीपी संयंत्र देश की सबसे कम तापीय बिजली दरों में से एक (1.49 रुपये प्रति इकाई) पर बिजली की आपूर्ति करता है, जो मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में मौजूद 47 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुँचती है।
बीएसई में रिलायंस पावर का शेयर 4.18 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 4.15 रुपये पर खुला। मगर साढ़े 9 बजे के बाद से रिलायंस पावर के शेयरों में खरीदारी तेज हुई है। करीब 11 बजे यह 0.36 रुपये या 8.61% की बढ़ोतरी के साथ 4.54 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,273.53 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 39.25 रुपये और निचला स्तर 3.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2019)
Add comment