खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, बंधन बैंक और पिरामल एंटरप्राइजेज शामिल हैं।
डॉ रेड्डीज - कंपनी ने अमेरिका में इंजेक्टेबल इमल्शन लॉन्च किया।
इन्फोसिस - डिजिटल आय, जो कुल आय का एक तिहाई है, वित्त वर्ष 2018-19 में 33.8% बढ़ी।
बलरामपुर चीनी - क्रिसिल ने कंपनी के वाणिज्यिक पत्रों के लिए ए1+ रेटिंग की पुष्टि की।
ग्लेनमार्क फार्मा - यूएसएफडीए ने नयी दवा के संबंध में रयाल्ट्रिस के लिए पूर्ण प्रतिक्रिया पत्र जारी किया।
अल्केम लैब्स - कंपनी को यूएसएफडीए से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिली।
टाटा स्टील - रेटिंग एजेंसी ने फिच ने स्थिर दृष्टिकोण के साथ बीबी रेटिंग की पुष्टि की।
जैन इरिगेशन - फिच ने कंपनी की दीर्घकालिक जारीकर्ता रेटिंग को 'बी+' से घटा कर 'बी-' कर दिया।
पिरामल एंटरप्राइजेज - मार्की निवेशकों से धन जुटाने पर मंजूरी के लिए बोर्ड के समक्ष कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया है।
यूपीएल - कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए 3 जुलाई को रिकॉर्ड तिथि तय किया।
बंधन बैंक - एनसीएलटी ने गृह फाइनेंस के बंधन बैंक में विलय को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 24 जून 2019)
Add comment