आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure) ने नये मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर का शुभारंभ किया है।
कंपनी का नया मल्टीप्लेक्स बेंगलुरु (कर्नाटक) में मेन रोड, येलहंका न्यू टाउन में स्थित है। इस थियेटर में 04 स्क्रीन और 756 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है।
इन नयी स्क्रीन की शुरुआत के साथ आयनॉक्स के 142 मल्टीप्लेक्सों में 587 स्क्रीन हो गयी हैं, जिनमें कुल 1,38,106 सीटों के बैठने की क्षमता है। कंपनी के कुल मल्टीप्लेक्स देश के 67 शहरों में हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में आयनॉक्स लीजर का शेयर 325.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 330.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 326.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 1.00 रुपये या 0.31% की मजबूती के साथ 326.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,358.31 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 382.60 रुपये और निचला स्तर 189.65 रुपये रहा है।
बता दें कि 1999 में शुरू हुई आयनॉक्स लीजर भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृख्लाओं में से एक है। आईनॉक्स लीजर को बिग सिने एक्सपो 2016 द्वारा 'टेक्नोलॉजी एडॉप्टर ऑफ द ईयर' अवार्ड दिया गया था। (शेयर मंथन, 28 जून 2019)
Add comment