प्रमुख इंजीनियरिंग निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने आईटी सेवा प्रदाता माइंडट्री (Mindtree) के शेयरों के लिए ओपन ऑफर (खुली पेशकश) में हिस्सा लेने वाले शेयरधारकों को भुगतान कर दिया है।
माइंडट्री के शेयरधारकों के लिए लार्सन ऐंड टुब्रो का ओपन ऑफर 17 जून से 28 जून तक खुला था, जिसमें 980 रुपये प्रति शेयर का भाव रखा गया था। ओपन ऑफर के बाद लार्सन ऐंड टुब्रो की माइंडट्री में 60.06% हो गयी है।
गौरतलब है कि लार्सन ऐंड टुब्रो की योजना माइंडट्री में अपनी हिस्सा 66% तक बढ़ाने की है, जिसके लिए इसे सीसीआई (भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग) की मंजूरी मिल गयी है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,563.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली वृद्धि के साथ 1,566.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,583.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 15.65 रुपये या 1.00% की बढ़ोतरी के साथ 1,579 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,21,548.11 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,606.70 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रुपये रहा है।
वहीं माइंडट्री का शेयर 1.80 रुपये या 0.20% की मामूली गिरावट के साथ 911.50 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)
Add comment