
बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने पिछले दो दिनों में 2.50 लाख से अधिक शेयरों का आवंटन किया है।
बता दें कि निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने शुक्रवार 05 जुलाई को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 1,08,455 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने 04 जुलाई को 2 रुपये प्रति वाले ही 1,42,155 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
ऊपर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.30 रुपये या 0.57% की बढ़ोतरी के साथ 436.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,81,494.51 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 443.85 रुपये और निचला स्तर 256.50 रुपये रहा है।
बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में इंडोस्टार कैपिटल (IndoStar Capital) के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के जरिये छोटे-मध्यम बेड़े के मालिकों को नये और पुराने वाणिज्यिक वाहनों को खरीदने के लिए वित्तीय सेवा दी जायेगी। इंडोस्टार सोर्सिंग, दस्तावेजीकरण, संग्रहण और कर्ज सर्विसिंग सहित पूरे ऋण जीवन-चक्र के जरिये उपभोक्ताओं को सेवाएँ देगी। वहीं आईसीआईसीआई बैंक इन उपभोक्ता को धन मुहैया करायेगा, जिनके पास अभी तक संगठित ऋण की सीमित पहुँच है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2019)
Add comment