खबरों के अनुसार प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) को एक नयी दवाई के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
यूएसएफडीए ने कंपनी को राइसड्रोनेट सोडियम (Risedronate Sodium) गोलियों के लिए हरी झंडी दिखायी है। इस दवा का उपयोग ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज के लिए किया जाता है। ऑस्टियोपोरोसिस एक प्रकार का हड्डी रोग है, जो हड्डी को नुकसान पहुँचाता है और उन्हें पतला करके आसानी से टूटने योग्य बना देता है। यह दवा हड्डियों को मजबूत करती है।
दूसरी तरफ बीएसई में सन फार्मा का शेयर 392.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 395.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती सत्र में थोड़ी कमजोरी के बाद शेयर दोबारा से हरे निशान में आकर मजबूत स्थिति में बना हुआ है।
करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 2.95 रुपये या 0.75% की मजबूती के साथ 395.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 94,855.36 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 678.80 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 350.40 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)
Add comment