प्रमुख एफएमसीजी कंपनी ज्योति लैब (Jyothy Lab) के शेयर में 3% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
आज ज्योति लैब ने नतीजे घोषित किये, जिनमें आमदनी और मुनाफे में वृद्धि से कंपनी के शेयर को सहारा मिल रहा है।
कंसोलिडेटेड नतीजों में वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान तिमाही में ज्योति लैब का मुनाफा 33.5 करोड़ रुपये की तुलना में 11.6% की बढ़ोतरी के साथ 37.4 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 413.3 करोड़ रुपये से 2.2% बढ़ कर 422.5 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका ऑपरेटिंग एबिटा मार्जिन 13.7% के मुकाबले बढ़ कर 15.5% और एबिटा 56.6 करोड़ रुपये से 15.8% की बढ़ोतरी के साथ 65.6 करोड़ रुपये हो गया।
स्टैंडअलोन नतीजों में ज्योति लैब के मुनाफे में 10.9% और आमदनी में 2.3% की बढ़ोतरी हुई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ज्योति लैब के वित्तीय नतीजों में आमदनी और मुनाफे को अनुमान से कम बताया।
उधर बीएसई में ज्योति लैब का शेयर 157.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह हल्की मजबूती के साथ 158.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 164.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 4.95 रुपये या 3.15% की मजबूती के साथ 162.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,952.45 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 237.65 रुपये और निचला स्तर 143.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2019)
Add comment