महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) को पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में 26.70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 51.6% की गिरावट के साथ 12.92 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 154 करोड़ रुपये से 31% की गिरावट के साथ 106.2 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर ही महिंद्रा लाइफस्पेस का एबिटा 42.8 करोड़ रुपये से 54.67% की गिरावट के साथ 19.4 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का एबिटा मार्जिन (स्टैंडअलोन) 9.9% के मुकाबले -3.6% रहा।
अप्रैल-जून में महिंद्रा लाइफस्पेस ने कुल 120 करोड़ रुपये के 2.2 लाख वर्ग फीट क्षेत्र की बिक्री की, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 24.1% कम है। कंपनी ने तीन महीनों में 461 इकाइयों की आपूर्ति की।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर 6.25 रुपये या 1.60% की बढ़ोतरी के साथ 397.95 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,043.57 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 587.95 रुपये और निचला स्तर 351.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2019)
Add comment