वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) का मुनाफा दोगुने से अधिक रहा।
वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही में 23.34 करोड़ रुपये के मुकाबले अपोलो हॉस्पिटल्स ने 49.15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं कंपनी की कुल तिमाही आमदनी 2,215.11 करोड़ रुपये से 16.6% अधिक 2,581.75 करोड़ रुपये हो गयी।
अपोलो हॉस्पिटल्स का स्वास्थ्य सेवा एबिटा 25% की बढ़ोतरी के साथ 231.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 11.86% के मुकाबले 12.3% रहा।
स्टैंडअलोन नतीजों में देखें तो कंपनी के मुनाफे में 31.8% और शुद्ध आमदनी में 16.7% की बढ़ोतरी हुई। इन नतीजों के संदर्भ में प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल्स की आमदनी अनुमान के करीब रही। मगर एबिटा और मुनाफा भारतीय लेखा मानक 116 लागू किये जाने के कारण प्रभावित हुआ।
अपोलो हॉस्पिटल्स के विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें तो इसकी दवा आमदनी 18.5% अधिक 1,056.8 करोड़ रुपये और हॉस्पिटल आमदनी 15.1% की बढ़त के साथ 1,172.6 करोड़ रुपये रहा।
बेहतर नतीजों से अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर मजबूत स्थिति में है। बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 1,322.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,385.00 रुपये पर खुल कर 1,444.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। पौने 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 83.40 रुपये या 6.31% की मजबूती के साथ 1,405.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)
Add comment