दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट ऐंड कंस्ट्रक्शन) कंपनियों में से एक केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को 845 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी को यह ठेके रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) और भारत में मेट्रो सेक्टर में मिले हैं।
आरआरटीएस ने केईसी इंटरनेशनल को दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरीडोर के उन्नत वायडक्ट और स्टेशनों के निर्माण के लिए 580 करोड़ रुपये का कार्य सौंपा है। वहीं कोच्चि मेट्रो रेल से केईसी को कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के चरण 1 एक्सटेंशन के लिए 265 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
उधर बीएसई में केईसी इंटरनेशनल का शेयर 289.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 289.75 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 299.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा।
अंत में यह 1.70 रुपये या 0.59% की वृद्धि के साथ 291.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,481.27 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 340.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 229.95 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2019)
Add comment