खबरों के अनुसार डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप क्षमता को दोगुना करना के लिए टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) संयंत्र का विस्तार कार्य अगले वित्त वर्ष में पूरा हो सकेगा।
राज्य में टाटा ग्रुप (Tata Group) की 620 करोड़ रुपये की विस्तार योजना में डीआई पाइप की क्षमता 2 लाख टन प्रति वर्ष, हॉट मेटल क्षमता 0.7 लाख टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने और 15 मेगावाट का कैप्टिव पावर संयंत्र स्थापित करना शामिल है।
हाल ही में टाटा मेटालिक्स ने विस्तार योजना को सहारा देने के लिए शेयरों और वारंटों जारी करके लगभग 403 करोड़ रुपये जुटाये थे।
उधर टाटा मेटालिक्स का शेयर आज सुबह से दबाव में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 525.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह सपाट 525.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 507.00 रुपये तक नीचे फिसला है। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 18.45 रुपये या 3.51% की कमजोरी के साथ 507.45 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,425.17 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 754.40 रुपये और निचला स्तर 480.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2019)
Add comment