
बाजार नियामक सेबी (SEBI) से क्लीन चिट मिलने से सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) के शेयर में करीब 5.5% की तेजी देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार कंपनी को सेबी ने धोखाधड़ी के आरोपों पर क्लीन चिट दी है। सेबी ने एक व्हिसलब्लोअर के आरोपों पर सन फार्मा द्वारा कथित प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन की जाँच की थी। मगर जाँच के बाद सेबी ने आरोपों को निराधार पाया।
यह मामला कथित तौर पर सन फार्मा की मुख्य वितरक और सहायक कंपनी, आदित्य मेडिसेल्स और सन फार्मा द्वारा विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड के जरिये 2004 में जुटाये गये 42,000 करोड़ रुपये के डायवर्जन को लेकर था।
उधर बीएसई में सन फार्मा का शेयर 412.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 428.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 436.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 21.80 रुपये या 5.28% की वृद्धि के साथ 434.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,04,260.53 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 678.80 रुपये और निचला स्तर 350.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2019)
Add comment