भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं में से एक आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure) के शेयर में 3% की मजबूती देखने को मिल रही है।
कंपनी ने अपने एक नये मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर का शुभारंभ किया है। कंपनी का नया मल्टीप्लेक्स जालंधर (पंजाब) के रिलायंस मॉल में स्थित है। इस थियेटर में 03 स्क्रीन और 862 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है।
इन नयी स्क्रीन की शुरुआत के साथ आयनॉक्स के 144 मल्टीप्लेक्सों में 598 स्क्रीन हो गयी हैं, जिनमें कुल 1,40,244 सीटों के बैठने की क्षमता है। कंपनी के कुल मल्टीप्लेक्स देश के 68 शहरों में हैं।
उधर बीएसई में आयनॉक्स लीजर का शेयर 271.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 281.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 283.75 रुपये के शिखर तक चढ़ा।
करीब 10 बजे कंपनी के शेयरों में 8.30 रुपये या 3.06% की वृद्धि के साथ 279.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,875.90 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 382.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 189.65 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2019)
Add comment