
खबरों के अनुसार जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) 50 करोड़ डॉलर का विदेशी बॉन्ड इश्यू ला सकती है।
खबरों के मुताबिक इसी सप्ताह विदेशी निवेशकों को बॉन्ड जारी करके 50 करोड़ डॉलर (3,500 करोड़ रुपये) जुटा सकती है।
बॉन्ड इश्यू के जरिये जुटायी जाने वाली पूँजी का इस्तेमाल जेएसडब्ल्यू स्टील ऋण के पुनर्गठन और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी। यह जेएसडब्ल्यू स्टील का तीसरा विदेशी बॉन्ड इश्यू होगा। इससे पहले कंपनी अप्रैल में बॉन्ड इश्यू लायी थी। खबर के मुताबिक जेएसडब्ल्यू स्टील ने इश्यू के लिए बुकरनर के रूप में 11 बैंकों की पहचान की है।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 237.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 254.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 254.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 5.85 रुपये या 2.46% की बढ़ोतरी के साथ 243.50 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 58,859.32 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 427.30 रुपये और निचला स्तर 201.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)
Add comment