जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) 40 करोड़ डॉलर का विदेशी बॉन्ड इश्यू लाने जा रही है।
जानकारों के मुताबिक अमेरिका में गिरती ब्याज दरों का फायदा उठाने के लिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है। कंपनी वैश्विक ऋण निवेशकों को 5.375% कूपन दर वाले बॉन्ड जारी करेगी।
यह इसी साल पारित किये गये 1 अरब डॉलर की पूँजी जुटाने के प्रस्ताव का हिस्सा है। इससे पहले जेएसडब्ल्यू स्टील ने अप्रैल में 50 करोड़ डॉलर का राशि जुटायी थी।
कंपनी ने बताया है कि इस बॉन्ड इश्यू को रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने बीबी और मूडीज (Moody's) बीए2 रेटिंग दी है। साढ़े 5 वर्षीय इन बॉन्डों को सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज ट्रेडिंग (Singapore Exchange Securities Trading) पर सूचीबद्ध किया जायेगा। बॉन्ड 04 अक्टूबर 2019 को जारी किये जायेंगे, जबकि ये 04 अप्रैल 2025 को मैच्योर होंगे।
बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह सपाट 233.40 रुपये पर खुल कर 229.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयरों में 2.75 रुपये या 1.18% की गिरावट के साथ 230.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 55,753.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 411.90 रुपये और निचला स्तर 201.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2019)
Add comment