
देश की तीसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) ने अपनी दफ्तर परियोजनाएँ अमेरिका में स्थित निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone) को बेच दी हैं।
कंपनी ने गुरुग्राम और सेंट्रल मुम्बई में मौजूद अपनी वाणिज्यिक कार्यालय संपत्तियों में शेष हिस्सेदारी 2,717 करोड़ रुपये के सौदे में ब्लैकस्टोन को बेच दी।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने मौजूदा संयुक्त उद्यम कंपनियों यशिता बिल्डकॉन और एस्किट प्रॉपर्टीज में हिस्सेदारी बेची है, जिनकी उद्योग विहार, गुरुग्राम में संपत्तियाँ है। इसके अलावा इंडियाबुल्स प्रॉपर्टीज और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट कंपनी में शेयरधारिता बेच दी है, जिनकी लोअर परेल, मुम्बई में संपत्ति हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडियबुल्स रियल एस्टेट का शेयर 57.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले हरे निशान में 57.40 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत से ही इसका रुख नीचे की तरफ बरकरार है।
साढ़े 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.30 रुपये या 0.52% की कमजोरी के साथ 57.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,591.58 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 151.00 रुपये और निचला स्तर 55.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2019)
Add comment