खबरों के अनुसार फूड डिलिवरी स्टार्ट-अप (Start-Up) जोमेटो (Zomato) की 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना है।
इस खबर से इन्फो एज (Info Edge) के शेयर में 4% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दरअसल नौकरी, शादी, रियल एस्टेट, शिक्षा और संबंधित सेवाओं में ऑनलाइन क्लासीफाइड कंपनी इन्फो एज की जोमेटो में 26.4% हिस्सेदारी है। हालाँकि बीएसई ने इस खबर के संबंध में इन्फो एज से स्पष्टीकरण माँगा है।
जोमेटो की नयी पूँजी जुटाने की योजना इसके मौजूदा चीनी निवेशक ऐंट फाइनेंशियल (Ant Financial) के अलावा सिंगापुर का सोवरेन फंड टेमासेक (Temasek) हिस्सा ले सकता है।
उधर बीएसई में इन्फो एज का शेयर 2,120.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 2,144.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,245.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 2.30 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 121.65 रुपये या 5.74% की मजबूती के साथ 2,242.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 27,419.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,432.00 रुपये और निचला स्तर 1,312.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2019)
Add comment