महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) ने मुंबई में एक नयी परियोजना "विसिनो" पेश की है।
कंपनी ने यह परियोजना 06 अक्टूबर को लॉन्च की। यह एक आवासीय परियोजना है, जो महराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (Maharashtra Real Estate Regulatory Authority) के साथ पंजीकृत है।
बता दें कि महिंद्रा लाइफस्पेस 20.7 अरब डॉलर वाले महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की रियल एस्टेट इकाई है।
उधर बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर 422.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 423.00 रुपये पर खुल कर इसी स्तर पर बना हुआ है। शेयर में कोई भी उतार-चढ़ाव नहीं है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 0.10 रुपये या 0.02% की बेहद मामूली बढ़ोतरी के साथ 423.00 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,172.50 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 445.45 रुपये और निचला स्तर 351.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2019)
Add comment