
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, रिलायंस कैपिटल, बैंक ऑफ बड़ौदा, डीएलएफ और कैडिला हेल्थकेयर शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - हिंदुस्तान यूनिलीवर, डेल्टा कॉर्प और जीटीपीएल हैथवे
इन्फोसिस - तिमाही दर तिमाही आधार पर इन्फोसिस का जुलाई-सितंबर मुनाफा 5.8% बढ़ कर 4,019 करोड़ रुपये रहा।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स - शुद्ध लाभ 47.6% बढ़ कर 322.63 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस कैपिटल - कंपनी ने रिलायंस सिक्योरिटीज में 100% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट के साथ बड़ौदा एसेट मैनेजमेंट के विलय के लिए सौदा किया।
कैडिला हेल्थकेयर - डाभासा में एपीआई निर्माण सुविधा के लिए यूएसएफडीए ने सफलतापूर्वक निरीक्षण पूरा किया।
एनएमडीसी - बोर्ड ने 5,000 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
डीएलएफ - कंपनी ने गुरुग्राम हाउसिंग प्रोजेक्ट में 700 करोड़ रुपये में 376 फ्लैट बेचे।
टोरेंट फार्मा - अमेरिका से उच्च रक्तचाप की दवा की 74,000 बोतलें वापस मंगायी। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2019)
Add comment