खुदरा स्टोर श्रृंख्ला वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) के शेयर में करीब 3% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
हालाँकि कंपनी ने एक साथ 6 नये स्टोरों का शुभारंभ किया है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 3-3 नये स्टोर खोले हैं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में वी-मार्ट के 14 स्टोर हो गये हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में कंपनी के स्टोरों की संख्या 94 हो गयी है। वहीं कुल स्टोरों की संख्या देखें तो भारत के 19 राज्यों के 189 शहरों में कंपनी के कुल स्टोर 249 हो गये हैं।
हालाँकि नये स्टोरों की शुरुआत से भी कंपनी के शेयर को कोई सहारा मिलता नहीं दिख रहा है। बीएसई में वी-मार्ट का शेयर 2,089.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज लगभग सपाट 2,090.00 रुपये पर खुल कर 2,065.64 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 11.20 बजे यह 50.85 रुपये या 2.43% की गिरावट के साथ 2,038.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,700.97 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,903.90 रुपये और निचला स्तर 1,698.30 रुपये रहा है।
जुलाई 2002 में शुरू की गयी वी-मार्ट रेडीमेड कपड़ों के सामान आदि की बिक्री करती है। यह देश के विभिन्न शहरों में स्थित स्टोरों की श्रृंखला के माध्यम से वैल्यू रिटेलिंग के व्यवसाय में लगी हुई है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)
Add comment