
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, यस बैंक, बीईएमएल, हीरो मोटोकॉर्प और एस्कॉर्ट्स शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एचडीएफसी, मैंगलोर रिफाइनरी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचटी मीडिया, इंटेलेक्ट डिजाइन, इंडियन ओवरसीज बैंक, केआरबीएल, नोसिल, पर्सिसटेंट सिस्टम्स और एसआरएफ
टाटा मोटर्स - वाहन बिक्री 34% गिर कर 41,354 इकाई रह गयी।
वी-मार्ट - जुलाई-सितंबर तिमाही में 18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
यस बैंक - जुलाई-सितंबर तिमाही में 600.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
एस्कॉर्ट्स - तिमाही मुनाफा 101.2 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग सपाट 101.5 करोड़ रुपये रहा।
बीईएमएल - कंपनी जुलाई-सितंबर तिमाही में 27.2 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
ट्राइडेंट - तिमाही मुनाफा 26.8% की बढ़ोतरी के साथ 139.8 करोड़ रुपये रहा।
हीरो मोटोकॉर्प - अक्टूबर में वाहन बिक्री 18% गिर कर 5.99 लाख इकाई रह गयी।
जीआईसी हाउसिंग - कंपनी जुलाई-सितंबर तिमाही में 10 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
धनलक्ष्मी बैंक - आरबीआई ने बैंक को 4 महीनों के भीतर नया एमडी, सीईओ नियुक्त करने की सलाह दी। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2019)
Add comment