शेयर मंथन में खोजें

केंद्र सरकार ने सुरक्षित भंडार (Buffer Stock) से बेची सात लाख टन दाल

खबरों के अनुसार केंद्र सरकार ने 20.50 लाख के सुरक्षित भंडार (Buffer Stock) से सात लाख टन दाल बेच दी है।

तूर सहित इतनी भारी मात्रा में दालों की बिकवाली पुराने भंडार को निबटाने और नये माल के लिए जगह बनाने के लिए की गयी है। केंद्र सरकार ने पहली बार अक्टूबर 2015 में पहले आयात और फिर घरेलू खरीदारी से दालों के लिए सुरक्षित भंडार स्थापित करने का निर्णय लिया था। सरकार ने यह कदम किसानों को बेहतर दाम सुनिश्चित करने औऱ कीमतें तेज होने पर स्थानीय आपूर्ति बढ़ाने के लिए उठाया था। सरकार, मिड-डे मील (Mid-Day Meal) जैसी केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं को छोड़ कर निजी कारोबारियों, सेना, राज्यों और अर्द्धसैनिक बलों को ई-नीलामी के जरिये दालें बेच रही है।
गौरतलब है कि सरकार ने दालों को जब खरीदा था तब कीमतें तेज थीं, जबकि इस समय भरपूर फसल के अनुमान के कारण बाजारों में मंदी है। बता दें कि अच्छे मॉनसून और उच्च समर्थन मूल्य के कारण फसल वर्ष 2017-18 (जुलाई-जून) के दौरान देश में 2.395 करोड़ टन दालों का उत्पादन की संभावना है, जो पिछले साल 2.313 करोड़ टन था। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"