आवक में कमी के बाद हाजिर बाजारों में तेजी के रुझान के कारण कॉटन वायदा (जून) की कीमतों के 2,1850-22,000 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
हाजिर बाजारों में कपास की आवक बुधवार के 18,300 बेल की तुलना में गुरुवार को 15,800 बेल की आवक हुई है। गुजरात में शंकर-6 वेराइटी की कीमतें 45,000-46,500 रुपये प्रति कैंडी के दायरे में हैं।
आईसीई में कॉटन वायदा में 28 से 55 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। फसल प्रगति रिपोर्ट से पता चलता है कि टेक्सास में 48% क्षेख में कपास की बुआई हो चुकी है। अमेरिकी साप्ताहिक निर्यात बिक्री के आँकड़ें शुक्रवार को जारी किये जायेंगे।
ग्वारसीड वायदा (जून) की कीमतों में 4,250-4,300 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है, जबकि ग्वारगम वायदा (जून) की कीमतें 8,650-8,750 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में कारोबार कर सकती है। मॉनसून की प्रगति के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लगी रह सकती है। दक्षिण पश्चिम मानसून के पिछले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी, अंडमान और अरब सागर में पहुँच गया है और अब केरल के तट पर 1 जून के बजाय 6 जून को पहुँच जाने की संभावना है।
मेंथा तेल वायदा (जून) की कीमतों के 1,320-1,335 रुपये के स्तर पर पहुँच जाने की संभावना है। इस महीने के अंत में आवक में तेजी आने की संभावना के मुकाबले स्टॉकिस्टों की ओर से नयी माँग के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। (शेयर मंथन, 31 मई 2019)
जिंक की कीमतों के 207 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 212 रुपये और लेड (जून) की कीमतों के 153 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 150 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। निकल (जून) की कीमतों के 870-890 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। एल्युमीनियम (जून) की कीमतों के 147 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 142 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 31 मई 2019)
Add comment