सोयाबीन वायदा (सितंबर) की कीमतों को 3,730 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है और मुनाफा वसूली के कारण कीमतों में तेज गिरावट की संभावना नहीं है।
महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में कमजोर मॉनसून के कारण मिट्टी में नमी की मात्रा काफी कम हो गयी है। विदर्भ में सामान्य से 14% कम बारिश हुई है, जबकि मराठवाड़ा में सामान्य से 82% कम बारिश हुई है।
सोया तेल वायदा (सितंबर) की कीमतों में 750 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। सीपीओ वायदा (सितंबर) की कीमतों के 561-566 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। पॉम ऑयल के प्रमुख खरीदार भारत द्वारा आयात पर टैक्स बढ़ाये जाने की संभावना और अन्य खाद्य तेलों की कीमतों में दबाव के कारण बीएमडी में पॉम ऑयल की कीमतों में गिरावट हुई है और नवंबर कॉन्ट्रैक्ट की कीमतें 1.4% की गिरावट के साथ 2,221 रिंगिट (मलेशियन मुद्रा) हो गयी है, जो अगस्त के मध्य के बाद एक दिन में सबसे अधिक गिरावट है।
सीबोट में अमेरिकी सोया तेल की कीमतों में 0.2% की गिरावट हुई है, जबकि डेलियन एक्सचेंज में सोया तेल सितंबर कॉन्ट्रैक्ट की कीमतों में 0.1% की गिरावट हुई है और पॉम ऑयल की कीमतों में भी 0.2% की गिरावट हुई है।
सरसों वायदा (सितंबर) की कीमतों में 3,905-3,895 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। लगातार आवक के बीच तेल मिलों की ओर से कमजोर माँग के कारण सेंटीमेंट में नरमी का रुझान है। खरीफ तिलहनों के उत्पादन क्षेत्रों में बढ़ोतरी और अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण सेंटीमेंट पर दबाव पड़ रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)
Add comment