हल्दी वायदा (सितंबर) की कीमतों के 6,725 रुपये के सहारा स्तर से नीचे टूटने की संभावना है और कीमतें 6,700-6,650 रुपये तक लुढ़क सकती हैं।
इरोद टर्मरिक मर्चेट सेल्स यार्ड में फिंगर वेराइटी की हल्दी 5,656-7,222 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेराइटी की हल्दी 5,266-6,629 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में बिक रही हैं। रेगुलेटेड मार्केट कमिटी में फिंगर वेराइटी की हल्दी 6,499-7,969 रुपये प्रति क्विंटल और रूट वेराइटी की हल्दी 5,959-7,010 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में बिक रही हैं। विदेशी खरीदारी की ओर से स्थिर माँग के कारण जीरा वायदा (सितंबर) की कीमतों को 16,880 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। उंझा मार्केट मर्चेट एसोसिएशन ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की नकद वापसी पर 2% टैक्स को लेकर स्पष्टता के अभाव के कारण उंझा में सारी कारोबारी गतिविधियों को स्थगित कर दिया है।
धनिया वायदा (सितंबर) की कीमतों के 5,865-6,000 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। यूक्रेन, रूस और बुल्गारिया द्वारा कम कीमतों पर धनिया बेचे जाने के कारण विश्व बाजार में कीमतों पर दबाव का असर घरेलू कीमतों पर भी पड़ रहा है।
इलायची वायदा (सितंबर) की कीमतों को 2,800 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है। उत्पादन क्षेत्रों में अनुकूल मौसम नहीं होने और बाढ़ के कारण फसलों के नुकसान होने के कारण कुल उत्पादन में कमी की संभावना से कीमतों की गिरावट पर रोक लगी रह सकती है। अधिकारिक आँकड़ों के अनुसार इस वर्ष इलायची के कुल उत्पादन में 30% कमी का अनुमान है, जिससे बाजारों में कीमतों को मदद मिलती रह सकती है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)
Add comment